मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि दिनांक- 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया जाएगा। इसमें आमजनों की सहभागिता भी जरूरी है।
पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि आज जो इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वो काफी प्रशंसनीय है। सभी आदमी को खुद भी अपने आस-पड़ोस को साफ सुथरा रखना चाहिए। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता हैं। समाजसेवी शौकत अली ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन व नगर प्रशासन सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
इस मौके पर इसरार अहमद पार्षद, मो.नजमुल होदा उर्फ कारी पार्षद प्रतिनिधि , गौरी यादव, नप. कर्मी दीपक कुमार,समरजीत सिंह, मानव कृष्णमूर्ति, सफाई सुपरवाइजर मो. अनवर, केशव कुमार, अनमोल कुमार एवं सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

No comments: