सीमित संसाधनों में दीपांशु ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 निवासी कैलाशपति सिंह के छोटे पुत्र दीपांशु सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में शानदार सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि उनके विद्यालय चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी का भी नाम रोशन हुआ है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सभी शिक्षकों की एवं माता-पिता की उपस्थिति दीपाशु में को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया. 

दीपांशु की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर अब तक की यात्रा इसी विद्यालय में हुई है। विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने बताया कि दीपांशु बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाला, अनुशासित और परिश्रमी छात्र रहा है। नवोदय विद्यालय में चयन की विशेष तैयारी के लिए विद्यालय में सुबह और शाम विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई थी, जहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा विषयवार मार्गदर्शन दिया जाता है। 

विद्यालय में नवोदय की तैयारी करने वाले छात्रों को तीन-तीन घंटे की विशेष कोचिंग दी जाती है, जिसका लाभ दीपांशु ने भी उठाया। वह समय पर पहुंचकर पूरी निष्ठा से अध्ययन करता रहा। इससे पहले भी इसी विद्यालय का एक छात्र नवोदय विद्यालय में चयनित हो चुका है।

दीपांशु सिंह (अनुक्रमांक: 1216715) को कक्षा 6 में प्रवेश हेतु केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2025 को आयोजित परीक्षा के आधार पर अस्थायी रूप से चयनित किया गया है।

दीपांशु के पिता कैलाशपति सिंह पेशे से लेबर कांट्रेक्टर हैं, जो कठिन परिश्रम कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। बड़े पुत्र प्रियांशु सिंह भी चिल्ड्रने फ्यूचर एकेडमी में ही कक्षा 7 का छात्र है। दीपांशु की माता एक कुशल गृहिणी हैं, जो बच्चों की पढ़ाई में विशेष ध्यान देती हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

दीपांशु की सफलता यह साबित करती है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर संकल्प और मेहनत हो, तो कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

सीमित संसाधनों में दीपांशु ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता सीमित संसाधनों में दीपांशु ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.