संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मानव कुमार सिंह ने बताया कि क्लब के गठन के समय से ही सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्रों में सतत कार्य किए जा रहे हैं। सिलाई मशीन के वितरण का उद्देश्य एक ज़रूरतमंद परिवार को आत्मनिर्भर बनाना है, जो क्लब की सेवा भावना का परिचायक है।
इसी क्रम में क्लब द्वारा "रोहित मेहता लायंस क्विज सप्ताह" के अंतर्गत एक और कार्यक्रम डव जूनियर रेसिडेंशियल स्कूल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच "सोशल इमोशनल लर्निंग अवेयरनेस सेमिनार" किया गया, जिसमें उन्हें मानसिक और भावनात्मक विकास के प्रति जागरूक किया गया और प्रोत्साहित भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्लब के सचिव रोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. श्याम, रणजीत कुमार सिंह, राकेश वर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, दिलीप जी, राकेश कुमार सिंह, कुमार गौरव, अजय कुमार, नितेश चौधरी, राहुल अग्रवाल, सुमन कुमार, तथा राहुल कुमार उपस्थित रहे।

No comments: