भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत हुए राहुल यादव

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा ने मधेपुरा निवासी राहुल यादव को प्रदेश सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं सुपौल जिले के प्रभारी बनाया है।

विदित हो कि राहुल यादव व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। साथ ही लम्बे समय से मधेपुरा जिले में छात्र एवं युवाओं की राजनीति में सक्रिय हैं। पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक, आरएसएस बाल स्वयंसेवक, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद,, अधिवक्ता परिषद्, संस्कार भारती, यूथ अगेंस्ट क्रॉपसन, नागरिक मंच, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन में सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र के सलाहकार समिति सदस्य, नेशनल युवा कॉपरेटिव सोसाइटी के जिला संयोजक, वूशु संघ अध्यक्ष के साथ साथ दो सामाजिक संगठन मधेपुरा यूथ एसोसिएशन माया ओर श्रीकृष्ण सेना के भी अध्यक्ष हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव और राहुल के युवाओं में खासी पकड़ के कारण उन्हें सह क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है।इनके बड़े भाई बीजेपी मधेपुरा के पूर्व नगर अध्यक्ष और वर्तमान में जिला भाजपा के मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं।

इनके मनोनयन पर बधाई देने वालों में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंटू यादव, पूर्व जिला महामंत्री विपिन कामती, सुधांशु यादव सहित अन्य ने बधाई दिया है।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत हुए राहुल यादव भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत हुए राहुल यादव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.