सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में सेवा भावना से युवा संघ ने निभाई अहम भूमिका

सिंहेश्वर(मधेपुरा)/ सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव का परिचय देते हुए रात 12 बजे पट खुलने के समय से ही भीड़ नियंत्रण में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। युवा संघ सावन के सभी सोमवारी को इसी तरह श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी रहती है। संघ के लगभग 50 कार्यकर्ता स्वयंसेवा में लगातार रहकर एक उदहारण पेश किया। 

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी युवा संघ के कार्य की सराहना की है। युवा संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार भगत ने बताया कि बाबा सिंहेश्वर नाथ की सेवा करकर हम सभी को आत्मिक संतुष्टि मिलती है।सभी लोग सोमवार को अपना सारा कार्य छोड़कर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहते है।

युवा संघ के सभी स्वयंसेवक समय से पूर्व मंदिर पहुंच गए और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर तैनात हो गए। उन्होंने श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने में सक्रिय भूमिका निभाई। खासकर डाक बम से आने वाले शिवभक्तों को तेज़ी से बाबा का जलाभिषेक कराने में भी वे निरंतर सहयोग करते नजर आए। श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुसार उन्हें पानी, प्राथमिक चिकित्सा या विश्राम की सुविधा भी युवा संघ की ओर से उपलब्ध कराई गई। किसी को भी कठिनाई होने पर स्वयंसेवकों ने उन्हें निकटवर्ती राहत शिविरों तक सुरक्षित पहुंचाने का कार्य किया। बाबा की नगरी में इस सेवा भाव ने श्रद्धालुओं के बीच युवा संघ के प्रति विशेष सम्मान और विश्वास उत्पन्न किया।

मौके पर युवा संघ अध्यक्ष पंकज भगत, भानु, मोहन, सौरव, राजा, मोहन, रवि, अनमोल गोस्वामी, मनी जैसवाल,  रवि मेहरा, महेश भगत, घनश्याम, रोहित, हिमांशु, सावन गोस्वामी, सुमित, हरिओम, रवि भगत, रितिक कुमार, धीरज कुमार, राजकुमार, विनय कुमार, विमल कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, आशीर्वाद कुमार, सागर कुमार, पंकज कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, शंकर कुमार, शेखर कुमार, शशि भूषण कुमार, अभिनंदन कुमार अदि मौजूद रहे.

सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में सेवा भावना से युवा संघ ने निभाई अहम भूमिका सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में सेवा भावना से युवा संघ ने निभाई अहम भूमिका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.