बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने मध्यस्थता तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बैंक से सम्बंधित अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते कहा कि बैंक इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार करे ताकि बैंक से जुड़े मामलों से सम्बंधित अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे. कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत तथा 'राष्ट्र के लिए मध्यस्थता' अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए.
भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय भागलपुर के सहायक महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों ने भी मध्यस्थता अभियान तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और पूर्व से ही इसके अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का भरोसा दिलाया.
बैठक में मधेपुरा के प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार चौबे, भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय भागलपुर के सहायक महाप्रबंधक चंपक दास, क्षेत्रीय कार्यालय मधेपुरा के मुख्य प्रबंधक तरूण, स्टेट बैंक मधेपुरा मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक आशुतोष कुमार झा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मनीष कुमार)

No comments: