घायलों का इलाज कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। बताया गया कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के वार्ड 4 में करीब 19 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। शनिवार को दोनों पक्षों मो. जैनुल, मो. टुना और मो. जब्बार, मो. पप्पू, मो. गफ्फार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को मामले के समाधान के लिए अंचल अधिकारी (सीओ) से संपर्क करने की सलाह दी थी।
मंगलवार को मो. टुना, मो. सद्दाम, मो. शमीम, सोनू कुमार, सोहेल आलम समेत करीब दो दर्जन लोग अचानक थाना परिसर पहुंच गए और थानाध्यक्ष पंकज कुमार से बहस करने लगे। इसी दौरान मो. टुना और उसके साथियों ने कंप्यूटर कक्ष में घुसकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों पर बांस, बल्ला और ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में एसआई गणेश पासवान, एसआई राकेश कुमार, एसआई रविकांत रजक, सिपाही सुभाष कुमार, चालक राजीव कुमार, और डाटा ऑपरेटर प्रीतम कुमार घायल हो गए।
घटना के बाद भाग रहे चार उपद्रवियों मो. सद्दाम, मो. शमीम, सोहेल आलम और सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर, बेलारी, और मुरलीगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है। गिरफ्तार उपद्रवियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए थाना परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: