मुख्य अतिथि के रूप में Alstom India के CFO मनीष सिंह, हेड एचआर सुमेधा पाल, MELPL के CFO विकास लालवानी, एचआरबीपी अधिकारी शिप्रा भट्टाचार्य, साइट एमडी अशोक सिंह, हेड IR सैयद मोहिब हुसैन, CSR मैनेजर सागर सिंदे, तथा United Way के मैनेजर प्रवीन येदुरकर उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं रिबन काटकर विद्यालय के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन किया।
विद्यालय के प्राचार्य ब्रिंदेश कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने सभी आगत अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य ब्रिंदेश कुमार ने कहा, “आज Alstom ने हमारे विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है। जिस प्रकार की सुख-सुविधाएं यहां अब उपलब्ध हैं, वैसी कई निजी स्कूलों में भी नहीं है। Alstom द्वारा स्थापित STEAM लैब के कारण हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। हम IR हेड सैयद मोहिब हुसैन सर के आभारी हैं, जिनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता ने इस स्कूल को एक नई ऊंचाई दी है।”
अतिथियों ने स्कूल परिसर और कक्षाओं का भ्रमण करते हुए छात्रों से संवाद किया। बच्चों के जवाब सुनकर अतिथि प्रसन्न नजर आए। इसी दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित Inspire Award Manak प्रतियोगिता में चयनित कक्षा 8 के छात्र सत्यम कुमार को सैयद मोहिब हुसैन ने सम्मानित किया और सभी छात्रों को मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में Alstom के अतिथियों ने बच्चों को स्टेशनरी किट भेंट की और उन्हें पढ़ाई में मन लगाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2025
Rating:

No comments: