विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा बेहद रोमांचक

शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के सभी विद्यालय में 25 से 27 अप्रैल से विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के तीसरे दिन विद्यालय प्रधान अश्वनी कुमार के अध्यक्षता में आयोजित हुई। 

मास्टर ट्रेनर सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। श्री कुमार  ने कहा कि संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय से 77 प्रतिभागी का चयन किया गया जो संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके लिए विद्यालय प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। श्री कुमार ने परिणाम की जानकारी देते बताया कि अन्डर 14 कबड्डी बालक वर्ग में गांधी क्लस्टर ने 53 अंक प्राप्त किये, सोनाय मंडल ने 24 अंक प्राप्त किये। वहीं बालिका वर्ग में सोनाय मंडल कलेक्टर ने 27 अंक प्राप्त किये जबकि गांधी क्लस्टर ने 13 अंक प्राप्त किये। अंन्डर 14 फुटबॉल बालक वर्ग में बी पी मंडल कलेक्टर ने विजेता रहा जबकि सुभाष चंद्र बोस क्लस्टर में उपविजेता रहा। अंडर 16 कबड्डी बालक वर्ग में अंबेडकर क्लस्टर ने 16 अंक प्राप्त किया जबकि वीर कुंवर सिंह ने 12 अंक प्राप्त किया। वॉलीबॉल बालक वर्ग में वीर कुंवर सिंह क्लस्टर ने विजेता रहा जबकि अंबेडकर क्लस्टर विजेता रही।

मोके पर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका सुनीता कुमारी, आशीष कुमार अमन, अलका कुमारी आर्या, संजय कुमार संतवाणी, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार, जुली कुमारी, निहारिका तिवारी, सौरभ कुमार, चंद्रायणी गुड्डू कुमार, राजीव कुमार, उत्तम कुमार सिंह, शिवानी कुमारी, अभिषेक कुमार,  मिथुन राम, सच्चिदानंद राम, कुमारी प्रीति रानी, टोला सेवक राजा कुमार, प्रभास मंडल मौजूद थे।

विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा बेहद रोमांचक विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा बेहद रोमांचक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.