कला भवन, मधेपुरा में मुख्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम टॉर्च टूर यात्रा कार्यक्रम के दल को उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा सह माननीय सदस्य बिहार विधानसभा आलमनगर क्षेत्र नरेंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में अतिथि गृह मधेपुरा से मुख्य कार्यक्रम स्थल कला भवन मधेपुरा लाया गया एवं पूरे मार्ग पुष्प वर्षा करते हुए उक्त दल का हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस क्रम में माननीय उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा सह माननीय सदस्य बिहार विधानसभा आलमनगर क्षेत्र नरेंद्र नारायण यादव को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भ्रमणशील मशाल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
साथ ही अतिथियों को गजसिंह शुभांकर मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। माननीय द्वारा बताया गया कि बिहार में पहली बार खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक 5 जिलों पटना, गया, नालंदा (राजगीर), बेगूसराय एवं भागलपुर में किया जा रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के पूर्व खेलों में युवाओं एवं खेल प्रेमियों के भागीदारी बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार के उद्देश्य से 14 अप्रैल से 3 मई 2025 तक टॉर्च टूर कार्यक्रम का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है। टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27. 4.25 को विभिन्न जिलों से भ्रमण करते हुए अररिया से मधेपुरा आगमन हुआ है। इस गौरव यात्रा के विशेष दल का मैं मधेपुरा जिला की ओर से अभिनंदन करता हूं। आशा करता हूं कि इस टॉर्च टूर कार्यक्रम से मधेपुरा जिले के छात्र-छात्राएं/खिलाड़ी प्रोत्साहित होकर खेल के क्षेत्र में जिला के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे। माननीय द्वारा खेल के क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता का उल्लेख करते हुए उनको प्रोत्साहित किया गया। इस क्रम में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को खेल की महत्ता समझाया गया तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ियों का उदाहरण देकर युवाओं को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद के द्वारा टॉर्च टूर यात्रा दल का अभिनंदन किया गया एवं खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों का हौसला अफजाई की गई।
कला भवन मधेपुरा में टॉर्च टूर कार्यक्रम में खेल संबंधित वीडियो डिस्प्ले के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। साथ ही विशेष वाहन से आए अतिथियों के द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा अतिथियों को भेंट दिया गया। सेल्फी पॉइंट पर ग्रुप फोटोग्राफी करके हौसला अफजाई भी गई। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से प्रतिनिधि के रूप में श्री रवि शंकर कुमार, प्रवीण कुमार और चंदन कुमार ने मंच पर अतिथियों को गजसिम्भा और खेलो इंडिया का बेग देकर के सम्मान किये ।मंच का संचालन श्री जय कृष्ण यादव जिला आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड तथा श्री अरुण कुमार शारीरिक शिक्षक के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर माननीय के आग्रह पर पहलगाम में हुई अप्रिय घटना पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में गणेश वंदना कला संगम एकेडमी के द्वारा प्रस्तुत पेश किया गया है द ग्रैंट मानड प्ले स्कूल मधेपुरा एवं कला संगम एकेडमी चक दे इंडिया मिक्स भारत खेलो इंडिया प्रस्तुति पेश कर मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद नगर परिषद, मधेपुरा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, जिला नजारत उप समाहर्ता, सहायक निदेशक बाल संरक्षण ईकाई, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, अरुण कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक, जय कृष्ण यादव आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड मधेपुरा, एथलेटिक संघ के पूर्व सचिव संत कुमार, कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार हैंडबॉल की शिव दीपक प्रकाश रंजन एथलेटिक्स संघ के सचिव शंभू कुमार, जयराज, राजीव कुमार जायसवाल, नीतीश कुमार, चंदन कुमार, रणवीर राठौड़ विभूति कुमार खेल संघ के खिलाड़ी एवं वॉलिंटियर्स तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

No comments: