मधेपुरा न्यायमंडल में सोमवार से कामकाज होगा प्रात:कालीन

मधेपुरा न्यायमंडल जिसके तहत व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा तथा अनुमंडलीय न्यायालय, उदाकिशुनगंज आते हैं, में सभी तरह के न्यायिक काम काज का निष्पादन सोमवार से प्रातः कालीन सत्र में किया जाएगा. इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मधेपुरा शिव गोपाल मिश्र के कार्यालय से जारी के हवाले से सभी को अवगत करा दिया गया हैं.

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 7 अप्रैल (सोमवार) से आगामी 28 जून 2025 (शनिवार) तक कोर्ट का काम काज मॉर्निंग शिफ्ट में चलेगा. कोर्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित होगा. जबकि इजलास का समय सुबह 6.30 से दोपहर 12 बजे तक किया गया है. वहीं बीच में 9 बजे से 9.30 तक न्यायिक पदाधिकारी अपने वेश्म में रहेंगे.

(विधि संवाददाता) 

मधेपुरा न्यायमंडल में सोमवार से कामकाज होगा प्रात:कालीन मधेपुरा न्यायमंडल में सोमवार से कामकाज होगा प्रात:कालीन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.