सिंहेश्वर आ रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा, भव्य शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन

आगामी 21 से 27 अप्रैल तक बाबा नगरी सिंहेश्वर स्थान के मवेशी हाट मैदान एवं मेला परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के महाशिवपुराण कथा आयोजन को लेकर मधेपुरा शहर के मेन रोड स्थित सार्वजनिक बड़ी दुर्गा स्थान में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डॉ आभाष आनंद ने किया. 

मौके पर चर्चा के क्रम में बताया गया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोर पर है. 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होने वाले श्री शिव महापुराण लेकर जिले से ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के भक्तों में भी खासा उत्साह है. बैठक में प्रचार प्रसार एवं सेवा दल उप समिति का विस्तार किया गया. सेवा दल उप समिति में मधेपुरा से श्रीकांत राय, विक्की विनायक, अक्षय कुमार, सौरभ यादव एवं पंकज कुमार को जोड़ा गया. वहीं प्रचार प्रसार समिति में मधेपुरा से आचार्य गोपी पंडित, सुनीत साना, दिलखुश, राजू सनातन एवं रौनक अग्रवाल को शामिल किया गया. इसके अलावे 13 अप्रैल को मधेपुरा जिला परिषद विवाह भवन परिसर में एक आमसभा आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया. इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा. 

मौके पर गौरीशंकर समिति के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने बताया कि आगामी 21 से 27 अप्रैल 2025 तक बाबा सिंहेश्वर के प्रांगण स्थित मवेशी हाट मैदान एवं मेला ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा वाचक भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन होगा. उन्होंने बताया कि जो भी इस आयोजन में सेवादल से जुड़ना चाहते हैं वो आधार कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट फोटो कार्यालय पर या उपसमिति को उपलब्ध करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगले रविवार को मधेपुरा में एक आम सभा करने, प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न जगहों पर होर्डिंग और गेट निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. 

वहीं डॉ. आभाष आनंद ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक प्रदीप मिश्रा का आगमन सिंहेश्वर में होने जा रहा है. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए हम सभी को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए. 

मौके पर पवन चौधरी, अनुराग जायसवाल, सुनील ठाकुर, राकेश रंजन, कलानंद ठाकुर, सुदेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, अशोक चौधरी, अमूल कुमार, रामचंद्र कुमार, कृष्णदेव, गौरव कुमार, प्रतिक अग्रवाल, गणेश कुमार, संतोष कुमार, रौनक अग्रवाल, राजू सोनी, मंटू पोद्दार, गजेंद्र कुमार, पप्पू शाह, पुष्पेंद्र पप्पू, त्रिलोक नाथ मिश्रा, सागर कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

(नि. सं.)

सिंहेश्वर आ रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा, भव्य शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन सिंहेश्वर आ रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा, भव्य शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.