बारिश की वजह से घर गिरने से पति-पत्नी व 3 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव वार्ड नंबर 16 में बरसात के कारण कच्चा मकान गिर जाने से घर में सो रहे रणवीर कुमार और उनके पत्नी व तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि घर के अंदर रखा सारा सामान घर के मलवे में दबकर बर्बाद हो गया. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रणवीर कुमार अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे. 4:00 बजे सुबह एकाएक घर गिरने की आवाज सुनाई दी. बगल में स्थित परमानंदपुर थाना पुलिस आवाज सुनकर देखने दौड़े तो घर में सोये हुए रणवीर कुमार सपरिवार मलवा में दबा हुआ था. जिसे देखकर पुलिस ने हल्ला किया तो ग्रामीण भी दौड़े और सभी ने मिलकर दबे हुए व्यक्ति को निकाला जो बुरी तरह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. आनन फानन में लोगों ने सभी जख्मी व्यक्तियों को पुलिस के ही वाहन से घैलाढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया. फिलहाल स्थिति ठीक बताया जा रहा है, सभी इलाजरत है. 

वहीं घटना की जानकारी प्रभारी अंचलाधिकारी सह बीडीओ अविनाश कुमार को दिया गया तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को भिजवा कर जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बारिश की वजह से घर गिरने से पति-पत्नी व 3 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी बारिश की वजह से घर गिरने से पति-पत्नी व 3 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.