वर्षा से फसलों की भारी क्षति के अनुदान की मांग को लेकर कांग्रेस नेता संदीप यादव ने दिया DM को ज्ञापन
बेमौसम वर्षा से गेहूं सहित अन्य रवि फसलों के हुए भारी नुकसान का आकलन कराते हुए फसल इनपुट अनुदान देने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता संदीप यादव जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह को ज्ञापन देते हुए, फसल इनपुट अनुदान तत्काल दिलाने की मांग की है.
डीएम से मिलने के बाद उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को मांग पत्र भेजकर, हुए फसलों के नुकसान का आकलन कराने और फसल इनपुट अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही डीएम यह भी कहा कि वे खुद इस मामले को संवेदना के साथ देखेंगे.
डीएम से वार्ता पर संतोष जताते हुए संदीप यादव ने कहा कि यदि किसानों की हुई भारी क्षति पूर्ति प्रशासन व सरकार एक सप्ताह में दिलाने की प्रक्रिया नहीं शुरू करती है, तो हमलोग जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.
(नि. सं.)

No comments: