हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य निशान यात्रा, पूरे शहर में गूंजे जयकारे

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चैत्र पूर्णिमा महापर्व के अवसर पर हनुमान जयंती को लेकर धार्मिक उत्साह और उल्लास का माहौल रहा. इस पावन अवसर पर मुरलीगंज शहर के मारवाड़ी समाज एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाया गया. श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सुबह निकली महिलाओं की भव्य निशान यात्रा

सुबह 7:00 बजे श्रीराम मंदिर परिसर से महिलाओं द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई. महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धज कर हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर शामिल हुईं. बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़े, माइक से गूंजते मधुर भजन और जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. इस यात्रा में महिलाएं श्रद्धा भाव के साथ नाचती-गाती हुई नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए हनुमान मंदिर जयरामपुर चौक तक पहुंचीं.

भव्य निशान यात्रा ने शहर को किया भक्तिमय

चैत्र पूर्णिमा के दिन सुबह श्रीराम मंदिर गोलबाजार से विशाल निशान यात्रा निकाली गई. यात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर गोलबाजार, जयरामपुर चौक, हनुमान मंदिर, दुर्गा स्थान, मिडिल स्कूल चौक, धर्मशाला रोड होते हुए पुस्तकालय पहुंची. पूरे रास्ते श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए, भजन-कीर्तन करते हुए नगर को भक्ति रस में डुबोते चले. बच्चों, महिलाओं और युवाओं की सहभागिता विशेष रूप से देखने लायक रही. 

पूजन-अर्चन एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन

निशान यात्रा के उपरांत पुस्तकालय परिसर में हनुमान जी की विशेष पूजन-अर्चन की गई. धार्मिक अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई और ज्योत जलाई गई. इसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जो करीब 3 घंटे तक चला. पाठ के दौरान भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करते रहे. वातावरण पूरी तरह भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर हो गया.

प्रसाद वितरण में उमड़ी भीड़

शाम 7:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. प्रसाद वितरण में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा.

नगर में बना धार्मिक वातावरण

पूरा दिन मुरलीगंज नगर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा रहा. जगह-जगह भजन-कीर्तन, हनुमान जी की झांकियां और सुंदरकांड पाठ होते रहे. हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नगर में विशेष सजावट की गई थी. श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं मारवाड़ी समाज ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य निशान यात्रा, पूरे शहर में गूंजे जयकारे हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य निशान यात्रा, पूरे शहर में गूंजे जयकारे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 12, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.