मधेपुरा में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव का आयोजन, नेहा सिंह राठौर भी करेंगी शिरकत
देश के विभिन्न राज्यों समेत बिहार के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नाटकों एवं नृत्यों को दिखाने के लिए आयोजक एवं कलाकार तैयार हैं. भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) और राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट मधेपुरा द्वारा 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे कोलकाता के टीम द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव के आकर्षण का केंद्र देश में चर्चित प्रख्यात लोक गायिका उत्तर प्रदेश से नेहा सिंह राठौर को भी लोग सुन सकेंगे. उक्त बातें शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर के श्री कृष्ण मंदिर में प्रेस वार्ता के दौरान ग्रामीण नाट्य महोत्सव के संयोजक सुभाष चंद्र ने कही.
जालियांवाला बाग कांड के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि :
राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष पृथ्वी राज यदुवंशी ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर का मैदान तीन दिनों तक कलाकारों एवं कला प्रेमियों से भरा रहेगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव का उद्घाटन 13 अप्रैल यानी रविवार को किया जायेगा. रविवार को गौशाला परिसर स्थित दशरथ प्रसाद सिंह कुलिश मैदान में 03:30 बजे झंडोतोलन एवं जालियांवाला बाग कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. जिसके बाद 05 बजे गौशाला परिसर स्थित उपेंद्र योगेंद्र मंच से आगत अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव का उद्घाटन किया जायेगा.
नेहा सिंह राठौर अपने लोक गीतों से लोगों को करेंगी आनंदित-
रविवार को राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव के उद्घाटन के बाद पटना इप्टा द्वारा नाटककार असगर वजाहत की नाटक वीरगति की प्रस्तुति तनवीर अख्तर के निर्देशन में दी जायेगी. वहीं कटिहार इप्टा द्वारा मुकेश कुमार मोनी के परिकल्पना एवं निर्देशन में सुंदर नाटक की प्रस्तुति होगी. साथ ही मधुबनी इप्टा द्वारा लेखक वागीश कुमार झा एवं निर्देशक रंजीत रॉय की नाटक महाभारत एक्सटेंशन की प्रस्तुति होगी. सबसे खास बात यह है कि सोमवार को देश की प्रख्यात लोक गायिका उत्तर प्रदेश की नेहा सिंह राठौर भी अपने लोक गीतों से लोगों को आनंदित करेंगी.
भारतीय संविधान एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता विषयक विचार गोष्ठी-
सोमवार को 11 बजे से भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं राहुल सांकृत्यायन की पुण्य तिथि को समर्पित विचारगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. बिहार इप्टा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. सचींद्र की अध्यक्षता में भारतीय संविधान एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता विषयक विचार गोष्ठी के उद्घाटनकर्ता ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो. डा. कैलाश प्रसाद यादव रहेंगे. वहीं विषय परिवर्तन मधेपुरा इप्टा के पूर्व अध्यक्ष डा आलोक कुमार करेंगे और बिहार इप्टा के महासचिव फिरोज असरफ मुख्य वक्ता होंगे. वक्ता के रूप में डा. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, डा. अरुण कुमार, डा. रामचंद्र प्रसाद मंडल, डा. विनय कुमार चौधरी, प्रो. डा. अशोक कुमार, डा. दीपक गुप्ता, डा. सिद्धेश्वर कश्यप, शंकर सुमन, मणिभूषण वर्मा, सियाराम यादव मयंक, शंभू शरण भारतीय, गणेश मानव, ललन सहनी एवं प्रशांत कुमार होंगे.
बेगूसराय इप्टा द्वारा होगी सीता अपहरण केस नाटक की प्रस्तुति-
सोमवार को ही 03:30 बजे से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से बीपी मंडल चौक तक रंग यात्रा निकाला जायेगा. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम शाम 05 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसमें कोलकाता इप्टा द्वारा रविंद्रनाथ ठाकुर की कहानी डालिया देवाशीष दत्त के निर्देशन में प्रस्तुत की जायेगी. बेगूसराय इप्टा द्वारा सीता अपहरण केस नाटक की प्रस्तुति होगी. जिसके नाटककार डा. प्रेम जनमेजय एवं निर्देशक अरविंद कुमार सिंह व सह निर्देशक दीपक कुमार हैं. साथ ही मधेपुरा के शाहपुर द्वारा संथाली नृत्य लंगड़े की भी प्रस्तुति होगी. जिसका परिकल्पना एवं निर्देशन बिनोद वेसरा ने किया है.
अंतिम दिन किया जायेगा राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव के स्मारिका का लोकार्पण-
राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन यानी मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव के स्मारिका का लोकार्पण किया जायेगा. इसके प्रधान संपादक डा. विनय कुमार चौधरी एवं संपादक डा. आलोक कुमार हैं. इसके बाद संध्या 05 बजे से मधेपुरा इप्टा द्वारा नारदी, बटोही सहरसा द्वारा संथाली नृत्य डोंग, बेगूसराय के मंझौल इप्टा द्वारा अजब मदारी-गजब तमाशा नाटक की प्रस्तुति होगी. इसके नाटककार अख्तर अली व प्रकाश परिकल्पना एवं निर्देशन ओमप्रकाश राम ने किया है. प्रेस वार्ता के दौरान संरक्षक सह संपादक डॉ. विनय कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, बबलू कुमार, उपाध्यक्ष शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष तुरबसु, रमण कुमार, रविकांत कुमार आदि मौजूद थे.
(नि. सं.)

No comments: