ग्रामीण के सूचना पर पहुंचे अग्निशमन गाड़ी द्वारा के द्वारा आग बुझाई गई। जब तक अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती तब तक चार लोगों का घर सहित सबकुछ जलकर नष्ट हो गया।
आगजनी की घटना में गृह स्वामी के अनुसार नकद 20 हजार, डेढ से दो लाख की सोने चांदी के जेवरात, ट्रेक्टर, दो थ्रेशर, एक मशीन, दो साइकिल, आवश्यक कागजात, बर्तन, फर्नीचर, अनाज सहित सबकुछ आंखो के सामने नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार प्रमोद साह, नीरज साह, अनिल साह और प्रकाश साह का आवासीय घर सहित खाने पीने के समान अन्न भंडारण, बिछावन कपड़े सब कुछ किया स जल गया है। आग कैसे लगी कारण स्पष्ट नही हो पाया है। अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि जिस समय घर में आग लगी उस वक्त घर पर कोई नही था। पड़ोसी के द्वारा सूचना मिला की घर में अचानक भीषण आग लग गई है। अग्निकांड की क्षति के विषय में अग्निपीडित द्वारा सबताया गया कि मिलाकर लगभग 7 से 8 लाख की क्षति हुई है।
घटना स्थल पर पहुंचे प्रतिनिधि ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को नियमानुसार जल्द सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग किया है।

No comments: