धरना के दौरान रेल संघर्ष समिति के संरक्षक दिनेश मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2008 से मुरलीगंज स्टेशन रेलवे प्रशासन और स्थानीय सांसद द्वारा उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। वर्षों से प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण, अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने, देश की राजधानी दिल्ली एवं बिहार की राजधानी पटना तक सीधी ट्रेनों के परिचालन की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य सूरज जायसवाल ने बताया कि पिछले वर्ष समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव द्वारा मुरलीगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण और लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर सहमति जताई गई थी। लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि डीआरएम शायद कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। मजबूरन आज हम लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
राजद नेता एवं कोल्हायपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव ने कहा कि प्लेटफॉर्म नीचे रहने के कारण अब तक दो दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत हो चुकी है। यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव द्वारा जानबूझकर मुरलीगंज स्टेशन की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है।
धरना स्थल पर लायंस क्लब मुरलीगंज के पूर्व अध्यक्ष एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अनंत कुमार ने कहा कि मुरलीगंज स्टेशन अत्यधिक राजस्व देने के बावजूद हमेशा उपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन एवं सरकार को चेतावनी दी जाती है कि अगर शीघ्र सुविधाएं नहीं दी गईं तो आंदोलन उग्र रूप लेगा। मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों ने भी एकजुट होकर समर्थन जताया।
धरना के अंत में स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण, अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने, लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल, ओवरब्रिज, स्टाफ की बहाली जैसी मांगें शामिल हैं। समिति ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
मौके पर दिनेश मिश्रा संरक्षक रेल संघर्ष समिति, विजय कुमार सचिव रेल संघर्ष समिति, सचिव रेल संघर्ष समिति विकास आनंद,सूरज जयसवाल रेल परामर्श दात्री सदस्य, पूर्व मुखिया सह राजद नेता मनोज यादव, जितेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन साह ,श्याम आनंद उपमुख पार्षद नगर पंचायत मुरलीगंज, संदीप कुमार कांग्रेस नेता, रंजीत सिंह, प्रशांत यादव, संजय सुमन, अमित कुमार, राजीव जायसवाल, विनोद मंडल,
लायंस क्लब की ओर से डॉ अनंत कुमार पूर्व लाइंस क्लब अध्यक्ष, प्रणय साह, उदय चौधरी, किशोर कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी, राहुल मिश्रा, डॉ मानव सिंह, डॉ रूपेश कुमार, डॉ साकेत कुमार, रंजीत सिंह, वहीं धरना स्थल पर रेल पुलिस से कुँमर प्रसाद यादव एस एच बनमनखी रेल पुलिस , प्रभात कुमार, विजय शंकर, राकेश कुमार सहित आरपीएफ और जीआरपी के जवान एवं पदाधिकारी मौजूद थे.

No comments: