सूचनापरांत घटनास्थल पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस ने पहुंचकर जायजा लिया. व्यक्ति के मृत पाए जाने की जानकारी होते ही आस पास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ घटनास्थल के पास जुट गई. मृतक युवक की पहचान पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड 06 निवासी संजीत ऋषिदेव (25) वर्ष के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के भाई संजू ऋषिदेव सहित अन्य परिजन भी पहुंच गए.
बताया गया कि संजीत हरियाणा में मजदूरी करता था. शुक्रवार की शाम बनमनखी स्टेशन पर जनसेवा एक्सप्रेस से हरियाणा जा रहा था. मृतक के बहनोई ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या किया गया है. इधर शव के शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.

No comments: