पुलिस अधीक्षक ने किया शंकरपुर थाना का औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बुधवार को शंकरपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इससे पहले पुलिस बल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच की। पुलिस के सामने आ रही समस्याओं की जानकारी ली।  

एसपी ने कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात और थाना परिसर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई की स्थिति भी देखी। थानाध्यक्ष रौशन कुमार से लंबित मामलों की जानकारी ली। दर्ज कांडों की समीक्षा कर अनुसंधानकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डायरी को अद्यतन करने और अपराध नियंत्रण के लिए गश्त तेज करने का आदेश दिया।

एसपी ने अपराध के ग्राफ का अवलोकन किया। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन और हत्या समेत अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कुख्यात अपराधियों की अवैध संपत्ति की पहचान कर 107 बीएनएसएस के तहत कुर्की की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने को कहा।  

इसके बाद एसपी ने सोनवर्षा गांव में प्रमिला देवी की हत्या और जलाने की घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। इस केस में मंगलवार को पुलिस दबिश के कारण अरुण ऋषिदेव और शनिचर ऋषिदेव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने किया शंकरपुर थाना का औचक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ने किया शंकरपुर थाना का औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.