इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में टॉपर छात्र-छात्रा को स्कूल में किया सम्मानित

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के कारी अनंत 10+2 विद्यालय, मधेली बाजार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के विज्ञान संकाय में जिला टॉपर रोशन कुमार, विज्ञान में विद्यालय टॉपर मिली कुमारी और कला में विद्यालय टॉपर बिंदु कुमारी को विद्यालय परिवार ने ट्रॉफी और किताब देकर सम्मानित किया। 

विज्ञान शिक्षक कुंदन कुमार यादव ने कहा कि रोशन शुरू से ही प्रतिभाशाली और मेहनती छात्र रहा है। पढ़ाई के प्रति पूरी तरह समर्पित रहता था। कुछ अंकों से स्टेट टॉपर बनने से चूक गया। उसका सपना यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बनकर शिक्षा को आगे बढ़ाने का है।  

उधर, उच्च माध्यमिक विद्यालय बथान परसा में भी प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया। मौके पर बीपीएम शहनवाज खान, प्रभारी एचएम अरविंद कुमार यादव, सेवानिवृत्त प्राचार्य रामनंदन यादव, जमीनदाता सदस्य विजय कुमार, अरविंद कुमार, जनार्दन प्रसाद, देव कृष्ण देवाशीष समेत कई शिक्षक और छात्र मौजूद थे।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में टॉपर छात्र-छात्रा को स्कूल में किया सम्मानित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में टॉपर छात्र-छात्रा को स्कूल में किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.