बताया गया कि लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत वार्ड 10 वार्ड में अचानक लगी आग से वार्ड 10 निवासी मोहम्मद हलीम, मो ऐजूब, मो सोहेल, मो पप्पू, मो सलमान, मो सजाबुल, मो सहारुल, मो इकरामूल, मो आसिफ, मो महबूब व मो इमामूल के करीब एक दर्जन से अधिक घर, घर में रखे खाने-पीने का सारा सामान, अनाज, फर्नीचर का सामान , नकदी व जेवरात सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। अचानक हुई इस आग लगने की घटना में मो हलीम के नकद 95 हजार रुपए, 10 भरी चांदी का जेवरात सहित सबकुछ राख हो गया। इसी तरह मो पप्पू का 80 हजार रुपए नकद जो ईद के बाद बेटी की शादी करने के लिए रखा था, जल गया। इसी प्रकार मो सहारुल का लोन उठा कर 60 हजार रुपए नकद लाया था, जल गया। मो ऐजूब का एक लाख रुपए नकद, करीब एक लाख रुपए का जेवरात, फर्नीचर सामान जो बेटी की शादी करने को लेकर व्यवस्था की थी सब कुछ जल गया। मो इकरामूल का 50 हजार रुपए नकद जो लोन पर उठा कर लाया था और जेवरात जलकर राख हो गया।
आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग दौड़कर आए और पंपसेट व चापाकल के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अग्नि शमन दल भी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक में सभी 11 परिवारों का एक दर्जन से अधिक घर और करीब 10 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति व नकदी और जेवरात सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
इस संबंध मे राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर सभी पीड़ित परिवार की सूची बनाकर अंचल कार्यालय को भेज रहे हैं। सीओ आकांक्षा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर रिपोर्ट मांगी गई है। सभी पीड़ित परिवार को समुचित सरकारी स्तर पर दी जाने वाली सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: