मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के मां शारदे पब्लिक स्कूल पथराहा में रविवार को मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 127 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 127 को मोमेंटो एवं नोटबुक ओर कलम देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होने वाले छात्र कृष्ण कुमार 472, मनीष कुमार 459, आयुष कुमार 454, राकेश कुमार 449, लड़की में खुशबू रानी 427, चंचल कुमारी 422, नंदनी कुमारी 414, कल्पना कुमारी 404 अंक प्राप्त कर संस्थान एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर बीके आर्यन, मर्चेंट नेवी इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, प्रखंड राजद युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष देव मोहन नेहरू, सुशील यादव, राजेश कुमार आदि ने कहा कि प्रतिभाओ के समान से बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. इस तरह के आयोजन से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार होता है। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को अन्य बच्चों को प्रेरणा लेने की बात कही है। 

वहीं शिक्षक सरोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार 10 वर्षों से मां शारदे पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत देखने को मिल रहा है. आगे भी उम्मीद करते हैं इससे बेहतर से बेहतर रिजल्ट आए, अपने शिक्षक के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करें. मेहनत का फल मीठा होता है, इसी तरह से आप लोग मेहनत करें. रिजल्ट सामने दिखेगा बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए बधाई दिया।

मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 30, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.