कांग्रेस नेता संदीप यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार को फूल मालाओं से लाद दिया और जोरदार नारे लगाए। कांग्रेस नेता संदीप यादव ने बताया कि डॉ कन्हैया कुमार ने अपने यात्रा के क्रम में युवाओं में बढ़ते नशा, किसानों की दुर्दशा और पीड़ितों उपेक्षा का जिक्र कर वर्तमान एनडीए सरकार पर सभी वर्गों के उपेक्षा का आरोप लगाया है अगले विधान सभा में इंडिया गठबन्धन की सरकार आती है तो इन सभी वर्गों का ख्याल रखेगी.
वही स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे बुजुर्ग काशी पंडित ने बताया कि सालों बाद इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस का झंडा दिखने को मिला है इससे लगता है कि कांग्रेस की पुनर्वापसी हो रही है। जोरगामा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार साह उर्फ टुनटुन साह, राजीव साह, मुरलीगंज पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव, संजीव कुमार, राकेश कुमार, अब्दुल्ला, रमेश पंडित सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे.
(नि. सं.)

No comments: