ईद एवं रामनवमी को लेकर ASP एवं SDO की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित

मुरलीगंज थाना परिसर में एएसपी प्रवेन्द्र भारती एवं एसडीएम मधेपुरा संतोष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार शाम 4:00 को रामनवमी और ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रामनवमी कमिटी के अध्यक्ष और सदस्य के साथ साथ ईद कमिटी को भी बुलाया गया. दोनों से पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने की अपील की गई. 

गौरतलब हो कि स्थित मुरलीगंज दुर्गा स्थान से  रामनवमी की शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती है और झांकी और जुलूस भी निकाले जाते हैं. बैठक में मौजूद कमेटी के सदस्यों से पर्व की जानकारी के साथ साथ निकाले जाने वाले जुलूस का मार्ग पूछा गया और निर्धारित समय सीमा के भीतर ही जुलूस की समाप्ति की बात ए एस पी ने कही. इसी क्रम में ईद के नमाज पर चर्चा की गई. जहां बताया गया कि ईद के दिन ईदगाह के मैदान में ईद की नमाज अदा की जाएगी.  डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पहले से ही है. किसी भी प्रकार अश्लील भोजपुरी गीत नहीं बजाये जाएंगे. किसी भी प्रकार क़े व्हाट्सप्प क़े मेसेज को पुष्टि क़े बाद ही फ़रवर्ड करेंगे. किसी भी मामले की जब तक पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक इस सन्देश को थाना को सबसे पहले सूचित करेंगे. पर्व त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार क़े हुड़दंग को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. 

रामनवमी के जुलूस के दौरान और ईद पर्व में नमाज के दौरान पुलिस की चौकसी बनी रहेगी. दंडाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति बनी रहेगी. इन दिनों किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिले तो तुरंत 112 या मेरे मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना अविलंब दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा संतोष कुमार ने कहा कि आने वाले पर्व को हम शांति और भाईचारे के साथ मनाऐ किसी तरह के अफवाह पर पर ध्यान ना दें.

मौके पर रुद्र नारायण यादव, रामकृष्ण मंडल, रामजी प्रसाद साह, दयानंद शर्मा, सुनील मंडल, बृजेश कुमार, दिनेश मिश्रा उर्फ बाबा, गजेंद्र पासवान, नवीन कुमार साह, उमेश यादव राजीव जायसवाल, सूरज जायसवाल, राजू सनातन, प्रकाश कुमार, पवन चौधरी, मो जब्बार मो आलम, लक्ष्मण पासवान, बबलू रजक, मो अफरोज, मनोज मंडल, विनोद कुमार, आनंद कुमार संजय मालाकार, रॉकी सिंह, चंदन कुमार, गणेश कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार थाना के सभी पुलिसकर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.



ईद एवं रामनवमी को लेकर ASP एवं SDO की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित ईद एवं रामनवमी को लेकर ASP एवं SDO की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.