भूसा निकालने के समय विषैले साँप ने काटा, मौत

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुरकला पंचायत के तिनकोनमा वार्ड 12 में मंगलवार की देर शाम सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मवेशी के लिए चाराघर में भूसा निकालने के लिए गए व्यक्ति को विषैले सर्प ने काट लिया । परिजनों ने आनन फानन में मुरलीगंज सीएचसी लाया। जहां प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जाने के क्रम में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

गौरतलब हो कि हरिपुर कला पंचायत के तिनकोनमा वार्ड 12 निवासी अशोक यादव उर्फ खट्टर (38) की सर्पदंश से मौत हुई है। बताया गया कि अशोक यादव मंगलवार की देर शाम मवेशी के लिए भुसखार से भूसा निकालने गए थे। इसी दौरान विषैले सर्प डंस लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर पीड़ित परिवार में मातम पसरा है। अशोक का शव घर पहुंचते हीं  माहौल मातमी सन्नाटा पसर गया। घर मे कमाने व्यक्ति की मौत से पत्नी बाल बच्चे और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

मृतक अशोक को चार बेटी और एक बेटा है, पत्नी बच्चों  के भविष्य चिंता सता रही है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है।

भूसा निकालने के समय विषैले साँप ने काटा, मौत भूसा निकालने के समय विषैले साँप ने काटा, मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.