स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न सेवाओं के 15 अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे। रोटरी क्लब ऑफ मधेपुरा के स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच दवा वितरण चिकित्सा परामर्श जागरूकता सहित स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्यक्रम शामिल थे। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है. अगर मनुष्य का स्वास्थ्य खराब हो जाए तो परिवार के लोग भी बोझ समझने लगते हैं। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अथक प्रयास से रोटरी क्लब ऑफ मधेपुरा के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर आदर्श महाविद्यालय के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में गरीबों और असाहय लोग अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए निशुल्क चिकित्सा सेवाए उपलब्ध कराते हुए शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से लोगों की जांच शिविर आयोजित कर मरीजों को निशुल्क दवा दिया गया।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए बेहद उपयोगी हैं।

No comments: