मधेपुरा के मजदूर की सड़क दुर्घटना में पंजाब में हुई मौत, कोहराम

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के इटवा जीवछपुर पंचायत के सिहपुर टोला के एक 35 वर्षीय मजदूर की पंजाब में सड़क दुर्घटना में शनिवार को मौत हो गई.

मौत की खबर सुनते हैं परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान सिहपुर गांव वार्ड नंबर 9 निवासी योगी ऋषि देव के 35 वर्षीय पुत्र पंपोल सदा के रूप में की गई, सोमवार को जब मृतक का शव पंजाब से गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के सिहपुर गांव पहुंचा तो परिवार  में कोहराम मच गया. 

घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव  मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिलकर  संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर पहुचे मुखिया प्रतिनिध अरुण यादव ने निजी कोष से 2100 रुपया का आर्थिक सहयोग किया और कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनने के बाद सरकारी कोष से कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रुपये का चेक मृतक के परिजनों प्रदान किया जाएगा. 

मृतक के साथ मजदूरी कर रहे एक युवक ने बताया कि पंजाब में ओवरलोडिंग ट्रैक्टर से भूसा लेकर सुबह के करीब 3:00 बजे जा रहा था इसी दौरान रोड पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने चकमा दे दिया जिससे ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गई. ट्रैक्टर के पहिया के नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई. बताया गया कि घर  में कमाने वाला मात्र एक सहारा था, मृतक को चार छोटे-छोटे बच्चे है. जिसमे तीन पुत्री और एक पुत्र है.

मधेपुरा के मजदूर की सड़क दुर्घटना में पंजाब में हुई मौत, कोहराम मधेपुरा के मजदूर की सड़क दुर्घटना में पंजाब में हुई मौत, कोहराम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 31, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.