13 अप्रैल को कानू हलवाई महारैली को सफल बनाने का पंचायती राज मंत्री ने किया आह्वान

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा की जिला ईकाई के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय जीवन सदन परिसर में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का अभिनन्दन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संयोजक एलआईसी के पूर्व डीईओ अरूण कुमार साह ने किया. इस अवसर पर मंत्री गुप्ता को नगर सेठ हरिश चन्द्र साह, मुखिया रंजीत साह सहित एक दर्जन लोगों ने शाल व फूल माला से सम्मानित किया. मंत्री के साथ अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश संयोजक जितेन्द्र गुप्ता मौजूद थे.

मालूम हो कि मंत्री श्री गुप्ता आगमी 13 अप्रैल को पटना में आयोजित अमर शहीद वंशी साह उर्फ वंशी चाचा शहादत समारोह सह कानू हलवाई अधिकार महारैली की सफलता को लेकर स्थानीय कानू हलवाई स्वजातीय को निमंत्रण देने पहुंचे थे.

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी वंशी चाचा जिन्होने वर्ष 1997 में जनता से जुड़ी समस्या की मांग सीतामढ़ी तथा वैरगनिया को जोड़ने वाले पुल और सड़क निर्माण हेतु संघर्ष में तात्कालिक सरकार की उपेक्षा और पुल बनाने से इंकार करने पर उन्होंने आत्मदाह कर लिया. उनके याद मे 13 अप्रैल को शहादत समारोह आयोजित किया गया है. उनकी शहादत समारोह में शामिल होकर आप अपने अधिकार को मजबूती प्रदान करे.

मंत्री ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में आबादी के हिसाब से विधान सभा, विधान परिषद हमारी आबादी के हिसाब से हमारे समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो. साथ ही वंशी चाचा को शहीद का दर्जा मिलने सहित अन्य मांगो को लेकर अपनी चट्टानी एकता रखने जा रही है जिसमें आपकी उपस्थिति हो.

पंचायती राज मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि कानू हलवाई समाज मेहनतकश समाज  है, यह समाज देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है. कानू समाज को राजनीतिक और समाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए एकजुट होना होगा.

उन्होने कहा कि हमारी सरकार हर समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध है, और कानू समाज की मांगो को प्राथमिकता दी जायेगी. शहादत समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति दर्ज करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय महा सभा के जिला ईकाई के पदाधिकारियों ने 13 अप्रैल को आयोजित महारैली की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि अब समय आ गया कि हम राजनीतिक पहचान को और मजबूत करे, यह महारैली समाजिक, राजनीतिक और आर्थिक के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होने कहा कि हमारा समाज मेहनत और ईमानदारी के लिए जाना जाता है,अब जरूरत है हम अपनी पहचान राजनीतिक पहचान के रूप और मजबूत करे.

वक्ता के रूप में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीता राम साह, जिलाध्यक्ष हरि नन्दन साह, नगर अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष रवि साह, बालम गढ़िया के मुखिया  रंजीत साह, पूर्व प्राचार्य विभा कुमारी, गिरीश साह, अजय साह, आभा कुमारी, मनीष साह, राजेन्द्र गुप्ता सहित दर्जनो लोगो ने सम्बोधित किया.

इस अवसर पर सुकेश राणा, मिथिलेश साह, रवि साह, आम्र साह, सदानंद साह, गुड्डू साह, मनोज साह, उमेश साह, बंटी साह, रविन्द्र साह, उत्तम साह, नवीन कुमार गोपी, सुभाष सुमन, सुनील कुमार, राजेश कुमार, शुक्ल साह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

समारोह का संचालन सुनीत साना ने लिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन गणेश पीटर व  विक्की विनायक ने किया. इस मौक पर अमित आनन्द ने नाटक शिक्षक की बहाली का मांग पत्र मंत्री को सौंपा.

13 अप्रैल को कानू हलवाई महारैली को सफल बनाने का पंचायती राज मंत्री ने किया आह्वान 13 अप्रैल को कानू हलवाई महारैली को सफल बनाने का पंचायती राज मंत्री ने किया आह्वान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.