विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन, बी आर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन्स फ्यूचर एकेडमी ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया.

मुरलीगंज नगर पंचायत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन, बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल और चिल्ड्रेन्स फ्यूचर एकेडमी सहित कई प्रतिष्ठित स्कूलों में यह पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ.

वहीं बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. छात्र-छात्राओं ने भजन, नृत्य और कविता पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. विद्यालय परिसर को फूलों और रंगोली से सजाया गया था, जिससे पूरा माहौल भव्य और आनंदमय प्रतीत हो रहा था.

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर छोटे-छोटे एग्जीबिशन लगाए, जिनमें विज्ञान, कला, इतिहास और पर्यावरण से जुड़े मॉडल व पोस्टर प्रदर्शित किए गए. इन प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को उजागर किया. विद्यालय प्रशासन ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में ज्ञान और कौशल के प्रति रुचि बढ़ाती हैं.

चिल्ड्रेन्स फ्यूचर एकेडमी में भी सरस्वती पूजा के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माँ सरस्वती की महिमा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार के महत्व की सीख दी. पूरे नगर में यह पर्व बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बन गया.

विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.