डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय मुरलीगंज मे चौथी क्लास की छात्रा की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत. अस्पताल में मौजूद बी.डब्लु.ओ. बबीता कुमारी ने परिजनों को घटना के विषय में जानकारी नहीं दी और शव लेकर मधेपुरा चली गई.
डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय मुरलीगंज में सोमवार दिन के 1:00 बजे एक चौथी क्लास की छात्रा सपना कुमारी उम्र 8 वर्ष पिता प्रकाश ऋषिदेव को गंभीर रूप से बीमार हो जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि कल्याण विभाग के अधिकारी के द्वारा सूचना मिली कि एससीएसटी आवासीय विद्यालय में एक छात्रा की मौत हुई है. सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर जांचोंपरांत कार्रवाई की जाएगी.
सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई कि एससी-एसटी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, मामले में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि यदि परिजनों की ओर से कोई शिकायत मिलती है, तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
छात्रा की मौत के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. परिजनों और स्थानीय लोगों में इस घटना के बारे में अस्पताल में मौजूद बी.डब्लु.ओ. बबीता कुमारी ने परिजनों से घटना के विषय में बातचीत नहीं करने दी और शव लेकर मधेपुरा चली गई. वहीं कई बार विद्यालय प्रधान के फोन नंबर पर मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.
वहीं कई स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है. स्थानीय लोग घटना की गहन जांच और दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्रों के अभिभावकों में भी इस घटना के बाद चिंता बढ़ गई है. वे अपने बच्चों की सुरक्षा और विद्यालय में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले को लेकर जब कल्याण पदाधिकारी मधेपुरा रामकृपाल प्रसाद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी हम बहुत बिजी हैं बाद में बात करते हैं, कह कर फोन काट दिया.

No comments: