मुरलीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत स्थित प्रताप नगर में शनिवार दिन के 10:30 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मोबाइल छीनने की कोशिश के दौरान अपराधियों ने साइकिल सवार युवक पर हमला किया। घटना में थ्रीनट की बट से युवक के सिर पर प्रहार किया गया। बैरल तरफ से पकड़ कर बट से सर पर प्रहार करने के क्रम मे लोडेड थ्रीनट से फायरिंग भी की गई, लेकिन साइकिल सवार युवक बाल-बाल बच गया।
मामले में घायल साइकिल सवार रविन्द्र कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता मल्हर मुखिया, वार्ड नंबर 4, प्रतापनगर ने अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि अपनी साइकिल से प्रताप नगर से कोल्हायपट्टी जा रहा था, तभी अपराधियों ने उसे रोककर मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो एक अपराधी ने हथियार के बट से सर पर वार कर दिया जिससे सर फट गया। बट से वार करने के क्रम में थ्रीनट में लगी गोली फायर हो गई जो साइकिल सवार की छाती को छूते हुए निकल गई। साइकिल सवार के छाती एवं बाँह पर बारूद के छीटे पड़े हैं, लेकिन संयोगवश युवक को गोली नहीं लगी। सर फटने के कारण उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया, जहां मौके पर मौजूद आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में डॉ राजेश कुमार एवं डॉ मुकेश पांडे द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है। मामले में अस्पताल पहुंचे पुलिस पदाधिकारी बबलू कुमार घटना के विषय में घायल व्यक्ति से पूछताछ की। घटना की जांच शुरू की।
मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घायल इलाजरत है, इसको लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
मोबाइल छीनतई के क्रम में चली गोली, बाल बाल बचे साइकिल सवार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2025
Rating:
No comments: