हालांकि आग की लपट को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और किसी तरह आग बुझाने की कोशिश में जुट गए और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और आग बुझा दी. वहीं पुरैनी थाना में बिहार अग्निशमन सेवा की गाड़ी उपलब्ध नहीं रहने की वजह से अग्निशमन की गाड़ी उस वक्त पहुंची जब आज लगभग बुझ चुकी थी. हालांकि अग्निशमन की गाड़ी द्वारा आग लगे ट्रैक्टर घर और कार पर पानी डाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के अम्बेडकर चौक निवासी पप्पू सिंह का पुत्र सोमरंजन कुमार उर्फ बुल्ला कुमार ने रविवार को नशे में धुत्त होकर अपने दरवाजे पर रखे कार में आग लगा दिया. आग देखते ही देखते बगल में खड़े ट्रैक्टर में भी पकड़ लिया. आग की लपटें इतनी बेकाबू थी कि घर में भी आग पकड़ लिया. पूर्व में 112 पर पुलिस को भी सूचना दी गई थी, लेकिन समय पर अगर युवक को पुलिस ले गई होती तो यह घटना नहीं होती. घटना के पीछे का आपसी कलह युवक की दो पत्नी के बीच का विवाद बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद पूर्णत: आग पर काबू पाया जा चुका. इसके पूर्व ग्रामीणों द्वारा पानी और बालू से किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2025
Rating:


No comments: