बीपीएससी अभ्यर्थियों पर सरकार के दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ संयुक्त संघर्ष फ्रंट का विशाल आक्रोश पूर्ण मार्च

आज दिनांक -04-01-2024 को  संयुक्त संघर्ष फ्रंट के द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों के समर्थन में एवं छात्रों पर सरकार के दमनकारी एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ शहर में विशाल आक्रोश पूर्ण मार्च निकाला गया।

 सैकड़ों की संख्या में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर से आक्रोश मार्च सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए भूपेंद्र चौक से मधेपुरा समाहरणालय होकर कला भवन तक जारी रहा, जहां आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गया । आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार पूर्णतः छात्र एवं युवा विरोधी है । बिहार की पूरी शिक्षा व्यवस्था दलाल, ठेकेदार एवं शिक्षा माफियाओं के हाथ में है । बीपीएससी उभरती परीक्षा में धांधली के खिलाफ दो सप्ताह के अधिक समय से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है । सरकार छात्रों से वार्ता करने के बजाय उनके आवाज को कुचलने के लिए बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई करती है । बिहार की सरकार पूर्णतः क्रूर और तानाशाह हो गई है । छात्रों के आवाज को सरकार जितना कुचलने का प्रयास करेगी आंदोलन उतना ही मुखर होगा । बीपीएससी और सरकार परीक्षा में धांधली को भी स्वीकारती है इसके बावजूद केवल एक ही परीक्षा केंद्र का परीक्षा रद्द करने की जिद पर अड़ी है । 

जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रश्न पत्र लीक पर काबू करने में विफल है । छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है । छात्रों के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है । जबतक बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों को नहीं माना जाता है, अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने वाले पटना डीएम को बर्खास्त नहीं किया जाता है, मृतक अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजन को मुआवजा नहीं दिया जाता है, छात्रों पर बर्बरता पूर्ण लाठी चलाने वाली अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है आंदोलन जारी रहेगा । 

वहीं छात्र राजद के जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि बिहार के गरीब , कमजोड़, किसान,मजदूर अपने बच्चों पर अपना पेट काटकर इस आस में पढ़ाते है कि उसे नौकरी मिलेगी तो घर की स्थिति सुधरेगी । छात्र अपने घरों से दूर रहकर कड़ी मेहनत भी करते है लेकिन जब परीक्षा की बारी आती है तो सरकार शिक्षा माफियाओं के हाथों प्रश्न पत्र बेचकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते है । छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

वहीं AISF जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि बिहार में शिक्षा माफियाओं के हाथ में शासन है । गरीब, कमजोर के बच्चे शोषण का शिकार हो रहे है । सरकार लोगों के सवाल के अधिकार पर पाबंदी लगा रही है । यही कारण है जब भी लोग सरकार से सवाल करते है तो बदले में सरकार उनका बर्बरतापूर्ण दमन करती है । यह व्यवस्था अंग्रेजी हुकूमत से क्रूर और अमानवीय है । वहीं युवा शक्ति के पिंटू यादव ने कहा कि छात्रों के साथ जब तक न्याय नहीं होता है आंदोलन जारी रहेगा। बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में लगातार सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। 

आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से विनीत कुमार, BVM के राहुल पासवान, छात्र राजद के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशोर यादव,  AISF जिला सचिव शुभम स्टालिन, NSUI जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, विभाष कुमार विमल, संतोष, राकेश, नीतीश, सोनू, कैफ, फूलचंद, नीतीश, अंशु पासवान, राहुल कुमार, प्रिंस, प्रेमदीप, आनंद, पवन कुमार, नीतीश, गौरव, बिपिन, मनीष, शंकर, उमेश, सचिन, मौसम झा, सद्दाम , राहुल, साजन, श्रवण, आनंद, प्रकाश, धीरज, उदय, मिट्ठू, ललन, प्रदीप कुमार,जिला महासचिव आलोक सम्राट, जिला महासचिव चंदन कुमार, जिला महासचिव अमित आनंद, जिला सचिव आलोक सिंह, जिला सचिव प्रियांशु राज, जिला सचिव हिमांशु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, छात्र राजद मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष रामसेठ कुमार, प्रखंड प्रधान महासचिव अजीत राम, अभिषेक कुमार, धीरज कुमार, मौसम कुमार, राहुल कुमार, राहुल राज, नितीश कुमार, नीरज कुमार, हिमांशु कुमार , नीलमणि कुमार, दिव्यांशु कुमार, राजेश कुमार, अंकेश कुमार, सोनू कुमार, ललटू यादव, राजीव यादव, दीपेश कुमार, आर्यन कुमार, नितेश कुमार, भवेश कुमार, अमन कुमार, रितेश कुमार, भास्कर यादव, मिंटू ठाकुर एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर सरकार के दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ संयुक्त संघर्ष फ्रंट का विशाल आक्रोश पूर्ण मार्च बीपीएससी अभ्यर्थियों पर सरकार के दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ संयुक्त संघर्ष फ्रंट का विशाल आक्रोश पूर्ण मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.