विश्वविद्यालय बनाम कॉलेज के इस मुकाबले में एक तरफ विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर और मुख्यालय स्थित कार्यालय के शिक्षक, पदाधिकारी एवं शिक्षकेतर कर्मचारी की टीम होगी तो दूसरी तरफ टीपी कॉलेज मधेपुरा एवं पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की टीम होगी। विश्वविद्यालय टीम की कप्तानी सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम करेंगे तो वहीं कॉलेज टीम की कप्तानी टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। विश्वविद्यालय टीम के मैनेजर और कोच की भूमिका में अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. अशोक कुमार सिंह रहेंगे जबकि कॉलेज टीम के मैनेजर और कोच पार्वती साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार होंगे। मैच से पहले दोनों टीमों के बीच टग ऑफ वार ( रस्सी खींच प्रतियोगिता) का मुकाबला भी होगा।
जानकारी देते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. अबुल फज़ल और संयुक्त सचिव डॉ.जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि मैच 15 -15 ओवरों का खेला जाएगा। मैच में लाल टेनिस बॉल का प्रयोग किया जाएगा। मैच दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।
मैच में विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही मैच के मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर एवं बेस्ट दर्शक को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रदर्शनी मैच के आयोजक टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव और पार्वती साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मैच के उद्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह के लिए कुलपति प्रो. बीएस झा को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों को भी मैच का आमंत्रण भेजा जा रहा है।

No comments: