मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम और पीएम से मांगा हिसाब

मधेपुरा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि वन नेशन वन आर एसएस का एजेंडा है। केंद्र सरकार आरएसएस के एजेंडा को पूरे देश में लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि एलेक्शन कमीशन जब बिहार जैसे प्रदेश में एक साथ चुनाव नहीं कर सकती है तो पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे कराएगी। 

नेता प्रतिपक्ष जिला परिषद में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के पहले सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने अपनी यात्रा के विषय में बताया कि वे चौथे चरण में कोसी और सीमांचल में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद कर रहे है। इस दौरान समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं। उनके फीडबैक के आधार पर सरकार बनने पर माई बहन सम्मान योजना के मां - बहनों को 2500 रुपए दिया जाएगा।

मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम और पीएम से मांगा हिसाब

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस दौरान आज सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें राजद की ओर से माय बहन सम्मान योजना की घोषणा पर जदयू सांसद ललन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने उनसे मुख्यमंत्री के 15 दिन के बिहार यात्रा के खर्च का हिसाब मांगा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले ललन सिंह को जवाब देना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 दिनों के बिहार यात्रा पर दो अरब 25 करोड़ 78 लख रुपए का जो खर्च है वह कहां से आ रहा है, इसका हिसाब उन्हें जनता को देना चाहिए. 

इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की भाजपा के लोग आरएसएस का कानून देश पर लागू करना चाहते हैं. चुनाव आयोग समय पर चुनाव नहीं करा सकते हैं, एक साथ कई राज्यों में चुनाव नहीं हो सकता है. एक राज्य में भी एक चरण में चुनाव नहीं संपन्न हो सका है तो पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे संपन्न हो सकता है अगर खर्च बचाने की बात है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पिछले 11 सालों में अब तक विज्ञापन पर कितना खर्च किया गया है इसका हिसाब उन्हें जनता को देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि आज कह रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन फिर कल कहेंगे वन नेशन,वन पार्टी फ़ी कहेंगे  वन नेशन वन लीडर । सबका कोई मतलब नही है बस ये लोग आरएसएस का एजेंडा सेट करना चाहते हैं। 

मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम और पीएम से मांगा हिसाब मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम और पीएम से मांगा हिसाब Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 17, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.