मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के रतनपुरा पंचायत के उच्च विद्यालय मैदान पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा बीते 22 और 23 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।
इस प्रतियोगिता में रिले रेस, बैडमिंटन, कबड्डी और फुटबॉल जैसे प्रमुख खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के कई गांव का युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। रिले रेस पुरुष वर्ग में सहवाग कुमार की टीम ने प्रथम स्थान, अमरजीत कुमार की टीम दूसरे स्थान और हिमांशु कुमार की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं रिले रेस महिला वर्ग में रश्मि कुमारी की टीम ने जीत हासिल की। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में सिंटू कुमार विजेता रहे। जबकि अंकित कुमार उपविजेता बने और कबड्डी महिला वर्ग में गर्ल्स स्टार कबड्डी टीम ने जीत दर्ज कीया जबकि जस्टिस लेडीज फर्स्ट लीग महिला कबड्डी टीम उपविजेता रही। समापन समारोह में समूह विजेताओं को खेल किट, मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
पुरस्कार वितरण समारोह में सच्चिदानंद यादव समाजसेवी, श्रीमंत सुमन, अनिल यादव, जिला युवा पदाधिकारी हुसन जहां ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में बालाजी सुमन, हर्षवर्धन आनंद, संजीव कुमार, संदीप कुमार, सिंटू कुमार और निर्मल ने समन्वय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। जिसके परिणामस्वरूप सभी विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हो गए हैं।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2024
Rating:
No comments: