सहरसा पूर्णिया रेलखंड के बीच मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर शनिवार की सुबह करीब 5 बजे एक व्यक्ति का शव पाया गया। स्टेशन अधीक्षक द्वारा इसकी सूचना बनमनखी रेल पुलिस को दी गई ।
सूचना उपरांत बनमनखी रेलवे थाना के पुलिस जीआरपी सब इंस्पेक्टर कुंअर प्रसाद यादव, एसआई लखींदर कुमार, सब इंस्पेक्टर आर पी एफ बनमनखी वशिष्ठ कुमार घटना स्थल पर पहुंच शव के पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गए। जीआरपी सब इंस्पेक्टर कुंअर प्रसाद यादव की माने तो शव की पहचान भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगरा वार्ड 1 निवासी मोतीउर रहमान ( 45 वर्ष) के रूप में किया गया है जो कि प्रतापगंज रेल थाना के हवलदार के रूप में कार्यरत था। घटना के बारे में विभिन्न तरह की बातें बताई जा रही है ।
स्थानीय लोगों का मानना है कि प्लेटफॉर्म नीचे रहने के कारण रात के अंधेरे में पेट फिसल जाने के उपरांत ट्रेन की चपेट में आ गए और सर में चोट लगने से मौत हो गई. ग़ौरतलब इस तरह की घटना यह सातवीं रेल दुर्घटना होगी जब किसी यात्री की प्लेटफार्म ट्रेन में चढ़ने के दौरान दुर्घटना मौत हुई है।
किंतु घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। स्टेशन प्रबंधक समेत घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पूर्णियां से सहरसा जाने वाली डीएमयू ट्रेन से गिरने से या ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर जाने से उनकी मौत हुई है।
घटना कब, किस ट्रेन से और कैसे हुई इसका भी कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। घटना के विषय में सिर्फ आशंका ही जताई जा रही है। मृतक कहां से आ रहा था और उनको कहां जाना था इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है।
पंचनामा के दौरान प्लेटफार्म पर पड़े शव के सिर का दाहिना भाग फटा हुआ था और नाक से खून गिर रहा था, मृतक काला जींस वर्दी कलर जैकेट, गले में काला धागा ने तांबा का ताबीज पहना हुआ था। घटना के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है।
No comments: