मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में एक बार फिर गोली मारकर हत्या के वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत मकदमपुर पंचायत के छब्बू बासा का है जहां सुबह-सुबह खेत गए किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी अनुसारए मकदमपुर पंचायत के छब्बू बासानिवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र विकास यादव की बुधवार की सुबह अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया जब विकास अपने खेत पर गए थे। अपराधियों ने विकास के सर और कनपटी में गोली मारी है जिससे मौके पर ही विकास की मौत हो गई। वहीं घटना के बाबत परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है।
घटना की सूचना पाकर परिजनों ने विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। वहीं पुरैनी पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया। वहीं थाना क्षेत्र में निरंतर हो रहे अपराधी घटना से अब लोगों के द्वारा पुरैनी पुलिस पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
घटना के बाबत थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
*क्या खत्म हो गया थाना क्षेत्र में पुलिस का इक़बाल ? अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर*
हत्या दर हत्या, फिर हत्या थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रहीं हत्या की घटनाओं ने एक बार फिर लोगों को अतीत की याद दिलाने लगी है.एक घटना की गुत्थी सुलझती नहीं, अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. इन अपराधियों पर शिकंजा कसना व मामलों की अनसुलझी गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है.पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराधी हर घटना को अंजाम देकर इस कदर आराम से निकल जाते हैं जैसे पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं हो.लगातार हो रही हत्या, फायरिंग, लूट की घटना से लोगों में यह चर्चा होने लगी है कि क्या पुलिस का खौफ, इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और वही ऐसा लगता है मानों पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है.
थाना क्षेत्र में बीते एक माह के अंदर अपराधियों द्वारा कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसमें लूट ,छीनतई, मर्डर जैसे संगीन अपराध शामिल है. पुलिस घटना को आसानी से हल्के में लेते हुए कुछ अपराधियों को उठाकर जेल भेज देती है और घटना का खाना पूर्ति कर छोड़ दिया जाता है थाना क्षेत्र में निरंतर बढ़ते आप रात को लेकर थाना क्षेत्र के व्यवसाय और आम जनों में भय व्याप्त है क्या सुबह क्या दोपहर क्या शाम क्या बाजार अपराधी घटनाएं घटित हो जा रही है.
थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध के नियंत्रण को लेकर हाल ही में थाना अंतर्गत कड़ामा के समीप एक पुलिस पिकेट भी बनाया गया महज 5 किलोमीटर के दायरे में फैला यह थाना वर्तमान थाना अध्यक्ष से संभल नहीं रहा है आए दिन अपराधी घटनाएं घटित होने से अब आम जनों के द्वारा थाना अध्यक्ष पर उंगली उठाई जा रही है लोगों का कहना है कि थाना अध्यक्ष की कार्यशाली संतोषप्रद नहीं है और अपराधियों पर लगाम लगाने में थाना अध्यक्ष विफल साबित हो रहे हैं.
सुबह-सुबह खेत गए किसान की गोली मार कर हत्या, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2024
Rating:
No comments: