बी. आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में 14वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से बुधवार को स्कूल परिसर में उत्साह के साथ मनाया गया. यह कार्यक्रम स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई. मुख्य अतिथि के रूप में बी एन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ प्रो अनंत कुमार, विधान परिषद पटना के पी आर ओ (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) अजीत रंजन, समाजसेवी डॉ मनोज कुमार यादव, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज सहरसा के डॉ रजनीश रंजन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सचिव चंद्रिका यादव, संयोजक चिरामणि यादव, लायंस क्लब मुरलीगंज के पूर्व अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार, सुनील कुमार शांडिल्य, टीनु दा, राजेश कुमार उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पंचायत की अध्यक्षा सर्जन सिद्धि सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे.
सभी अतिथियों को मंच पर स्कूल के निदेशक डॉ मानव सिंह के द्वारा अंग वस्त्र एवं गमले में लगा पौधा देकर सम्मानित किया गया. उद्घोषक के रूप में स्कूल के छात्र ईशान, दीक्षा, विराट, लवली, रणजीत, जीतू, सिमरन, प्राची ने भाग लिया.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र
वार्षिकोत्सव के दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गायन, नाटक और कविता पाठ शामिल थे. विशेष रूप से स्कूल सीनियर सेक्शन की छात्राओं द्वारा आज के समाज में नारियों के प्रति पुरुषों के दृष्टिकोण एवं नारी उत्पीड़न पर संगीत एवं गायन के माध्यम से भव्य प्रस्तुति की गई. वहीं छात्राओं द्वारा बिहार के परंपरागत वर्ष के 12 महीने में होने वाले पर्व एवं अनुष्ठान का संगीत के माध्यम से मंचन किया गया. सेमा चकेवा, होली, छठ, का सुंदर मंचन किया गया.
असम की लोक नृत्य पीहू का छात्राओं ने कुशल नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया एवं खूब तालियां बटोरी. भारतीय संस्कृति और आधुनिकता’ पर आधारित नाटक ने सभी का मन मोह लिया. जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने शास्त्रीय और पाश्चात्य नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने मोबाइल का दुरुपयोग करना का मंचन किया जिसमें घड़ी उपयोगिता खत्म होना, चिट्ठी पत्री का गायब हो जाना, का कुशल मंचन किया.
No comments: