वहीं तीन दिन से चले आ रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई. हर एक बच्चा प्रथम आने के लिए जान लगाता नजर आया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कई प्रकार के खेल शामिल किए गए थे, जिसमें हंड्रेड मीटर रेस, 50 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, रिस्टबैंड, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि गेम शामिल थे. जिसमें बच्चों ने अपना दम खम दिखाया. हर ओर जीत खुशी और गम के बीच खेल चलता रहा.
वहीं इस मौके पर आई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि यहां का आयोजन बहुत ही शानदार है. बच्चों का उत्साह और अनुशासन देखते ही बन रहा है. उन्होंने कहा कि हार और जीत लगी रहती है. हम सबको अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि अब लड़के लड़कियां एक समान है. दोनों में कोई भेद नहीं है. लड़कियां आप बेहतर कर रही हैं और हम सब मिलकर एक बेहतर समाज बनाएंगे.
लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. आजकल बच्चे शारीरिक खेल से दूर होते जा रहे हैं और मोबाइल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे माहौल में इस तरह का आयोजन बच्चों को ऊर्जा से भर देगा और बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत हो पाएंगे. वहीं डॉक्टर आरके पप्पू ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. आज बच्चों का माहौल देखकर ऐसा लग रहा है अपना बचपन जी लिया. लायंस क्लब के सचिव डॉ संजय ने कहा कि खेल हमें हार और जीत दोनों के लिए तैयार करती है. हम हारते भी हैं हम जीतते भी हैं और हम दोनों से सीखते हैं. वहीं प्रीति गोपाल यादव ने कहा कि बच्चा हमेशा खेल से सीखता है. मैं भी एक खिलाड़ी रही हूं और मुझे बेशक पता है खेल किस प्रकार इंसान को मजबूत बनाता है और अपने जीवन में सफलता और असफलता को स्वीकार करने की शक्ति देता है. हम सबको खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने कहा कि यह तीन दिन बच्चों के लिए शानदार रहा. हर बच्चा उत्साहित दिखा और हमें भी हर एक बच्चे के बारे में जानने का मौका मिला. हर एक बच्चा एक अलग प्रतिभा रखता है और खेल उसके प्रतिभा को और निखारता है. अपने जीवन में हमें धैर्य बनाए रखना और जीत में अति उत्साहित नहीं होना जीवन का मूल मंत्र है. बच्चों ने हार जीत से ऊपर उठकर अपना बेहतर देने का प्रयास किया. सबों को बहुत-बहुत बधाई.
वहीं राकेश रंजन ने कहा कि बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का खेल एक अच्छा माध्यम है. आज ऐसा लग रहा था मानो हर बच्चा अपने आप में अनोखा हो. इस अवसर पर आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका जिला उशु सचिव विवेक कुमार कोच की भूमिका में नजर आए. उनके बेहतर मैनेजमेंट और प्रयास से वार्षिक खेल उत्सव सफल हो पाया. वहीं आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक गण अभिभावक गण और सभी बच्चों ने भरपूर योगदान दिया.
No comments: