बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ नागरिक मंच का एक दिवसीय रोषपूर्ण धरना

आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को 11: 00 बजे दिन से नागरिक मंच मधेपुरा द्वारा बिजली कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज बिहार में बिजली विभाग आम लोगों के शोषण और दोहन का जरिया बन गया है. सरकार कहती है आओ और बिजली कनेक्शन पाओ लेकिन जो लोग कनेक्शन के लिए आते हैं सालों दौड़ते रह जाते हैं. कनेक्शन के नाम पर भ्रष्ट अधिकारी लोगों का आर्थिक दोहन करते हैं. वक्ताओं ने किसानों को मिलने वाले कृषि कनेक्शन को भी सुलभ बनाने कि मांग की. 

धरना कार्यक्रम में लोगों का आक्रोश स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर भी काफी देखने को मिला. वक्ताओं ने कहा कि सरकार का भ्रष्ट तंत्र बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को कार्पोरेट कंपनियों के पास गिरवी रख दिया है. जो कंपनी स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रही है. जहां अन्य राज्यों में बिजली का दाम 3 से 4 रुपया प्रति यूनिट है वहीं बिहार में 6 से 10 रूपये वसूला जा रहा है. नागरिक मंच ने प्रीपेड मीटर  लगाने पर पूर्ण रूपेण रोक की भी मांग की. वक्ताओं ने प्रीपेड मीटर लगने के कारण बेरोजगार हुए रूरल रेवेन्यू फ्रैंचाइजी (RRF) का विभाग में समायोजन की मांग की. 

वहीं वक्ताओं ने सिंहेश्वर के गालीबाज जेई पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कहा कि एक जेई की भाषा सड़क छाप गुंडे की तरह लग रही है. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन विभाग के वरीय अधिकारी ऐसे गुंडे पर कार्रवाई के बदले संरक्षण देने का काम कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा जारी 1912 टोल फ्री नंबर पर जो लोग शिकायत करते हैं उस शिकायत का निवारण किए बिना उसे क्लोज कर दिया जाता है. यह विभाग के कर्मियों के मनमानेपन की निशानी है.

बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ नागरिक मंच का एक दिवसीय रोषपूर्ण धरना बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ नागरिक मंच का एक दिवसीय रोषपूर्ण धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.