श्रीनगर (घैलाढ़) अंतर्गत ऐतिहासिक गढ़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु बिहार के पर्यटन उद्योग सभापति कॉमरेड सत्यदेव राम को ज्ञापन दिया गया . ज्ञापन मधेपुरा जिला अतिथिगृह में युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह छात्र नेता आनंद शंकर के द्वारा सौंपा गया.
ज्ञापन सौंपते समय ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन मधेपुरा के जिला सचिव पावेल कुमार रॉय एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह छात्र नेता राजा कुमार उर्फ राजा बाबु मौजूद थे. मौके पर बिहार के अरवल विधानसभा के वर्तमान विधायक कॉमरेड महानन्द सिंह एवं अगिआँव के विधायक कॉमरेड शिवप्रकाश रंजन मौजूद थे.
ज्ञापन सौंपने के दौरान पर्यटन उद्योग सभापति बिहार ने गढ़ी से संबंधित बहुत सारी जानकारी लिए एवं शीघ्र ही श्रीनगर गढ़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया. गढ़ी से संबंधित सारी जानकारी युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह छात्र नेता आनंद शंकर ने मौखिक एवं पूर्व के अखबारों में छपी सारी जानकारी अखबारों की प्रतिलिपि के माध्यम से दिये.
No comments: