इस दौरान एसके सौरभ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यह दुर्भाग्य है कि देश के गृहमंत्री संसद में खड़े होकर बाबा साहब और संविधान का अपमान करते हैं. ऐसे में अमित शाह को गृहमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देकर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा. अमित शाह इस्तीफा दो, जैसे नारे लगाये. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर पर गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने भी चुप्पी साध ली है. यह भाजपा की चाल और चरित्र को दर्शाता है. गृह मंत्री के मुख से निकले बोल भाजपा की पिछड़ों के प्रति मानसिकता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर की गरिमा को नष्ट कर रही है. कांग्रेसी इस मामले में चुप नहीं रहेंगे.
मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन कुमार, रतनपुरा पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, गजेंद्र यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
No comments: