जमीनी विवाद में हुए मारपीट में दो लोग जख्मी, कई अन्य लोग हुए चोटिल

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के बलुआहा गांव वार्ड नंबर आठ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष से एक-एक जख्मी हो गए, ज़ख्मियों में एक पक्ष के ब्रह्म देव यादव, सूर्यनारायण यादव और द्वितीय पक्ष की मिना देवी शामिल है और कई अन्य चोटिल हैं. परिजनों ने सभी ज़ख्मियों को इलाज के लिए घैलाढ़ पीएससी लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद परमानंदपुर पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर आए दिन होने वाली घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है.

प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण प्रतिदिन क्षेत्र में लोगों पर चटक रही है लाठी

राजस्व पुलिस की लचर कार्यशैली में भूमि विवादों को उलझा कर रख दिया है. कई जगह सिर फुटौव्बल वाली स्थिति बन गई है. जिसकी वजह पुलिस की ढुलमुल रवैया है. तो कहीं राजस्व विभाग मामले को लटकाए हुए हैं. घैलाढ़ अंचल क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले इन दिनों सुर्खियों में है. वहीं सरकार के निर्देश पर सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को थाना में जनता दरबार का आयोजन हो रहा है लेकिन इन जनता दरबार में कोई खास कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसका परिणाम दो पक्ष आपस में लड़ते-लड़ते मरने मिटने को तैयार है. प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर थाना और घैलाढ़ ओपी में सबसे अधिक जमीनी विवाद में मारपीट के मामले आ रहे हैं.

जमीनी विवाद में हुए मारपीट में दो लोग जख्मी, कई अन्य लोग हुए चोटिल जमीनी विवाद में हुए मारपीट में दो लोग जख्मी, कई अन्य लोग हुए चोटिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.