घटना की जानकारी मिलने के बाद परमानंदपुर पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर आए दिन होने वाली घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है.
प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण प्रतिदिन क्षेत्र में लोगों पर चटक रही है लाठी
राजस्व पुलिस की लचर कार्यशैली में भूमि विवादों को उलझा कर रख दिया है. कई जगह सिर फुटौव्बल वाली स्थिति बन गई है. जिसकी वजह पुलिस की ढुलमुल रवैया है. तो कहीं राजस्व विभाग मामले को लटकाए हुए हैं. घैलाढ़ अंचल क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले इन दिनों सुर्खियों में है. वहीं सरकार के निर्देश पर सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को थाना में जनता दरबार का आयोजन हो रहा है लेकिन इन जनता दरबार में कोई खास कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसका परिणाम दो पक्ष आपस में लड़ते-लड़ते मरने मिटने को तैयार है. प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर थाना और घैलाढ़ ओपी में सबसे अधिक जमीनी विवाद में मारपीट के मामले आ रहे हैं.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2024
Rating:


No comments: