मुरलीगंज के पी महाविद्यालय में सी बी सी एस की परीक्षा दूसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न

मुरलीगंज: के.पी. महाविद्यालय में बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सी बी सी एस सत्र 2024-28 की परीक्षा आज शुक्रवार को दूसरे दिन की परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाई गई. मामले में जानकारी देते हुए केंद्रधीक्षक सह प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सख्त निगरानी के बीच परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाती है.

परीक्षा का संचालन विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप हुआ. परीक्षा कदाचारमुक्त संचालन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक संजीव सुमन तैनात किए गए हैं, जो परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर सतर्कता के साथ नजर रख रहे थे. वहीं परीक्षार्थियों ने भी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया.

महाविद्यालय प्रशासन और परीक्षा पर्यवेक्षकों ने मिलकर परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संचालित किया. छात्रों ने भी सकारात्मक वातावरण में परीक्षा देकर संतोष व्यक्त किया. परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों की संभावना शून्य रही.

परीक्षा नियंत्रक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि यूभीके कॉलेज करामा, बी पी सी कॉलेज बिहारीगंज, आर के जे डी कॉलेज खुरहान के छात्र छात्रों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. आज की परीक्षा की प्रथम पाली में एम जे सी परीक्षा में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 306 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि चार परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.

वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भूगर्भ विज्ञान, वाणिज्य, की परीक्षा आयोजित करवाई गई जिसमें 358 छात्र उपस्थित हुए जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा शांतिपूर्ण व अनुशासित रूप से आयोजित करवाई जा रही है.

मुरलीगंज के पी महाविद्यालय में सी बी सी एस की परीक्षा दूसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न मुरलीगंज के पी महाविद्यालय में सी बी सी एस की परीक्षा दूसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.