मधेपुरा जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती लगातार बिहार के हर जिले में जाकर संगठन को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती मधेपुरा जिले के प्रखंड में जिला कार्यवाहक समिति बैठक में भाग लिया. इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बैठक के दौरान मनोज भारती ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया, साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. वहीं सभी लोगों से एकजुट होकर काम करने के अपील की.
भ्रष्टाचार पर जताई चिंता
मनोज भारती ने बैठक के दौरान बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जताई और कहा कि क्या आपने कभी सोचा है कि बिहार पिछले 40 सालों से पीछे क्यों है ? वो कौन से कारण हैं जिनकी वजह से बिहारीयों को अपने राज्य से बाहर अपमानित होना पड़ता है ? मैं इसके लिए दो कारण मानता हूँ. पहला कारण है भ्रष्टाचार. भ्रष्टाचार हर जगह है, लेकिन बिहार की कहानी अलग है. यहाँ बाहुबली और गुंडाराज का शक्तिप्रदर्शन है. गुंडाराज इस कदर फैला हुआ है कि हम लोग त्रस्त हैं. आगे उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने का मतलब है, हम सभी में थोड़ा–थोड़ा बदलाव आना चाहिए और हमारा मुख्य लक्ष्य है बिहार में भ्रष्टाचार को मिटाना और नीतियों में बदलाव लाना.
कार्यक्रम में जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती के साथ जिला अध्यक्ष दीप नारायण यादव, जिला महिला अध्यक्ष अनु देवी, जिला महासचिव छोटेलाल पोद्दार, अमलेश रॉय, शांति यादव, डॉ गजेंद्र यादव सहित अन्य जन सुराज के नेता मौजूद रहे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2024
Rating:


No comments: