AISF के जिला सचिव स्टालिन यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर बर्बरतापूर्ण तरीके से कराया गया. लाठीचार्ज से बिहार के छात्र डरने वाले नहीं है. हम छात्रहित में संघर्ष को तेज करेंगे. सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो जल्द ही विधानसभा का घेराव करेंगे।
जिला अध्यक्ष वसीमुद्दीन ने कहा कि इस सरकार में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं हुई है, जिसमें धांधली ना हुई हो. सरकार का शिक्षा माफियाओं के साथ गठजोड़ है। गरीब मजदूर परिवार के बच्चे शिक्षा और अपने अधिकार से वंचित रह जाते हैं। पहले हुई BPSC परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा करवाई जाए। छात्र नेता प्रेमदीप ने कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। मो• फैय्याद ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों का शोषण कर रही है। दिगंबर कुमार ने कहा कि BPSC परीक्षा पुनः करवाई जाए।
मौके पर आनंद राज, मदन कुमार, आर्यन आनंद, संतोष कुमार, पावेल कुमार, संजीव कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।
No comments: