लायंस क्लब ने इस बार छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किया। क्लब द्वारा स्थानीय समुदाय के लिए छठ पूजा की आवश्यक पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य व्रतियों को पूजा सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना था, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी पूजा को सही तरीके से संपन्न कर सकें।
कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब के सदस्य व स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति में हुआ। क्लब के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि छठ पूजा हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और व्रतियों को कोई भी कठिनाई नहीं हो, इसके लिए क्लब हमेशा तत्पर रहता है। पूजन सामग्रियों का वितरण समाज के जरूरतमंदों के बीच किया गया, ताकि किसी भी व्रतियो को पूजा में रुकावट न आए।
इस वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और सभी ने लायंस क्लब के इस प्रयास की सराहना की। कई व्रतियों ने कहा कि इस पहल से उन्हें छठ पूजा की तैयारियों में बहुत सहूलियत हुई। साथ ही, क्लब के सदस्य ने व्रतियों को सही तरीके से पूजा करने की सलाह दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
लायंस क्लब का यह कार्य सामाजिक सहयोग और एकजुटता का प्रतीक बन गया। क्लब ने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को और बढ़ाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके।
मौके पर मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष डॉ अनंत कुमार, पूर्व सचिव प्रणय साह, अध्यक्ष डॉ मानव कुमार सिंह, सचिव डॉ रोहित भगत, उपाध्यक्ष डॉ साकेत, डॉ सुधांशु, कोषाध्यक्ष अनिल भूत, मुन्ना चौधरी,रणजीत कुमार सिंह, रोहन मिश्रा, दीपक कुमार, राहुल अग्रवाल, संजय कुमार, अजय कुमार, कृष्ण मोहन, संजय सुमन जी, नगर पंचायत मुरलीगंज अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, महेश गड़ोदिया, राकेश आदि की उपस्थिति रही।
No comments: