छठ पूजा को लेकर सज गए बाजार, महिलाएं कर रही छठ पूजा के सामग्री की खरीददारी

मुरलीगंज/ आस्था व पवित्रता का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। मुरलीगंज मिडिल स्कूल चौक से लेकर के एक छोर से लेकर दूसरे छोर बैंगा नदी तक पूजा सामग्रियों से दुकानें पट गई हैं। स्थानीय दुकानदार से लेकर फुटपाथी दुकानदार तक छठ पूजा से जुड़े सामग्रियों की खरीद-बिक्री के लिए दुकान लगाए हैं। 

बाजार में छठ व्रतियों की खरीदारी करने व छठ पर्व को लेकर चहल-पहल काफी बढ़ गयी है। बाजार में चारों तरफ छठ पूजा से जुड़ी सामाग्री की जगह-जगह दुकान सजी है। छठ पूजा को लेकर शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, जयरामपुर चौक, आदि बाजार में पूजन सामग्रियों की दुकान सज गई है। बाजार में सूप व के दउरा के साथ स्थानीय सुपली-दउरा की दुकानें लगी है।  सुप 100 से 120 रुपये एक बिक रही है। दउरा के भाव आसमान छू रहे  हैं। दाउरा की कीमत ₹300 बताई जा रही है बाजार में नारियल, मिट्टी के चूल्हा, नया गुड़, नया अरवा चावल सममेत अन्य पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी हुई थी। इन दुकानों पर छत व्रतियों व उनके परिजन विभिन्न प्रकार की सामग्री की खरीदारी करने पहुंचे थे। अर्घ्य की सामग्री के साथ कोसी भरने के लिए व्रती व उनके परिजन सामान खरीद रहे थे। इधर, नहाय-खाय से एक दिन पूर्व बाजार का हाल यह रहा कि पैदल सरकना तक मुश्किल हो रहा था.

मिडिल स्कूल चौक से लेकर के बैगा नदी पुल तक घंटों लग जा रहे थे। सिंगल रुट की सड़क में ट्रैफिक के लिए कोई विधि-व्यवस्था नहीं होने के कारण बाइक, ई-रिक्शा व रिक्शा वाले ही नहीं बल्कि फोर व्हीलर भी बेधड़क घुस जा रहे थे।  सूर्योपासना का पर्व शांति व समृद्धि का संदेश देता छठ पर्व में लोग अपनी स्वेच्छा से व्रतियों के लिए पूजन सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं।। । बैंगा नदी के दोनों किनारो पर नगर पंचायत की तरफ से घाटों पर रंगाई-पुताई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पंचायत के मजदूर लगा नदी के पानी व नदी किनारे पसरी गंदगी की सफाई कराई गई। वहीं व्रतियों के परिजनों द्वारा बड़े पैमाने पर घाट पर  बना उनकी रंगाई-पुताई कराई जा रही है। 

छठ पूजा को लेकर सज गए बाजार, महिलाएं कर रही छठ पूजा के सामग्री की खरीददारी छठ पूजा को लेकर सज गए बाजार, महिलाएं कर रही छठ पूजा के सामग्री की खरीददारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.